मां बाप ने बिहार को लूटा, और बेटा मेरे किए हुए कामों को अपना बता रहा है !

User Rating: 4.2 ( 1 votes)

चुनाव में नौकरी को लेकर राजद और जदयू आमने सामने है । तेजस्वी यादव लगातार हर सभा में 3 लाख शिक्षकों की नौकरी का क्रेडिट लेते हैं । तेजस्वी का कहना है की 17 महीनों में हमने 3 लाख रोज़गार दिया है ।

इसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी पर हमला बोला है उन्होंने कहा है कि आप सभी लोग जानते है की 15 साल में इनके मां-बाप की सरकार ने क्या किया था । लोग घरों से बाहर डर के कारण नहीं निकलते थे ।

अपराध का ग्राफ चरम पर था । वह तो हम आए तब बिहार को बदलने की कोशिश की है, जिसमें कुछ दिनों के लिए तेजस्वी साथ में रहा और सभी कुछ मेरा किया हुआ काम को अपना काम बात कर जनता को मूर्ख बना रहा है ।

rajesh kumar editor bihar/jharkhand

Web sitesi için Hava Tahmini widget