Patna
Misa bharti
Anchor पाटलिपुत्र लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के राजद प्रत्याशी मीशा भारती ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला और कहा की यह सरकार संवेदनहीन है देश के लोगों ने भाजपा को दो बार मौका दिया लेकिन यह सरकार जनता के लिए कुछ नहीं कर पाई । उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में बिहार में ना कहीं कोई रोजगार मिला ना फैक्ट्रियां लगी ना ही कोई मुद्दा है। जबकि राष्ट्रीय जनता दल के पास जमीनी मुद्दा है और जमीनी मुद्दा को लेकर वह चुनाव मैदान में उतरी है। और इस बार के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की बड़ी जीत होगी । वहीं उन्होंने चुनावी सभा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 40 के बदले 4 000 सांसदों की जीत वाले बयान पर भी तंज कसते हुए कहा कि हम तो यह देख रहे हैं कि मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं और क्या बोल रहे हैं , उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी दावा कर सकती है , लेकिन राष्ट्रीय जनता दल अपनी रणनीति के तहत चुनाव लड़ रही है और उसमें राष्ट्रीय जनता दल को कामयाबी मिलेगी । साथ ही उन्होंने लोजपा रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान पर तंज कसा और कहा की उन्होंने तमाम सीटों पर बाहरी उम्मीदवार खड़ा किया है।