The bihar 24 news
16दिसम्बर 2024
पटना: आज पटना के ऊर्जा स्टेडियम में महिला क्रिकेट मैच खेला गया। इस मैच का आयोजन महिला इमदाद कमिटी , राजभवन पटना के द्वारा किया गया। संस्था की प्रेसिडेंट स्वयं लेडी गवर्नर एवं सचिव डॉ पूनम चौधरी ने आगे बताते हुए कहा कि यह आयोजन पिछले दो सालों से किया जा रहा है। ओर भविष्य में भी ऐसे आयोजन ओर बृहद रूप में किए जाने कि योजना है।
आज का मैच आशादीप एवं इंद्रपुरी एकादश के बीच खेला गया जिसे आशादीप ने जीत लिया !
संक्षिप्त स्कोर इस प्रकार है : इंद्रपुरी 54/ ऑल आउट
नंदिता 11, श्रेय सिंह 6, श्रेयांशी 6 तनुषी 4 प्रमुख स्कोरर रहे, जबकि आशादीप की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कली कुमारी ने 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए, । नेहा 2 , आराध्या ओर आराधना को एक एक विकेट मिला । 54 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आशादीप की टीम ने मात्र 8 ओवर में ही हासिल कर लिया । कली ने 7 रन, अक्षरा 6, नेहा 5, रोजिला खातून 4, मनीषा 5, आशिका कुमारी 4 प्रमुख स्कोरर रहे । कली कुमारी को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए वूमन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।
बिहार की प्रथम महिला श्रीमती अनघा राजेंद्र अरलेकर ने इस आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की उनकी शुभकामनाओं ने यह सुनिश्चित किया कि उनका समर्थन और आशीर्वाद कार्यक्रम के साथ है, भले ही वे व्यक्तिगत रूप से उपस्थित न हों। कार्यक्रम का सम्मान उनकी रुचि और जुड़ाव ने
इस आयोजन को और अधिक प्रतिष्ठित बनाया। सचिव श्रीमती पूजाएवं महिला इमदाद कमिटी ने सभी आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा इनकी उपस्तिथि सामाजिक संदेश है। कि समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति भी ऐसे आयोजनों के महत्व को समझते हैं और समर्थन देते हैं।
श्रीमती ममता महरोत्रा इस मोके पर महिला इमदाद कमिटी की उपाध्यक्ष ने ये कहा कि कि हमे दिव्यगों के समवेदनशील होना हचाहिए तभी हम उन्हें समाज के मुख्य धरा में जोड़ सकते हैं।
कोषाध्यक्ष श्रीमती साधना ठाकुर ने इस मोके पर कहाकि यह मैच दिव्यांग और सामान्य खिलाड़ियों के बीच भेदभाव मिटाने और समान अवसर प्रदान करने का उदाहरण है ।
संयुक्त सचिव श्रीमती उषा झा यह मैच दिव्यांग एवं समान्य के बीच सौहार्द और प्रेम बढ़ाएगा। उषा झा संयुक्त कोषाध्यक्ष ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया ।
इस मोके पर महिला इमदाद कमिटी की कार्यकारिणी सदस्य वीणा गुप्ता, बिधू रानी बिन्दा सिंह ,रीचा, इंदु अग्रवाल, की विनित कोचर रीता सिन्हा लिली किशोर इत्यादि मौजूद थे ।
धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती आशा सिंह उपाध्यक्षय ने दिया और सभी अतिथियों को सम्बोधन करते हुए कहा की समाज और सरकार के लब्ध प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की उपस्थिति ने यह सन्देश दिया की इस तरह का कार्यक्रम कितना महत्वपूर्ण है। उर्जा स्टेडियम के सभी पदाधिकारी, आयोजन समिति से रूपक कुमार, निखिलेश रंजन, रणधीर कुमार भी उपस्थित रहे ।
पटना से निशा चौहान की रिपोर