The bihar 24 news
24 दिसम्बर 2024
खबर पटना शहर जहां पुलिस ने पिछले 17 दिसंबर को शास्त्री नगर में अधिवक्ता के घर हुई लूटपाट का उद्वेदन करने का दावा किया है। अधिवक्ता अरविंद उज्जवल के घर बेटी को बंधक बनाकर अपराधियों ने दो लाख कैश और 10 लाख रुपए के आभूषण लूट किए थे। पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद जुनैद और गनी कुमार को गिरफ्तार किया है तीसरा अपराधी राजीव कुमार फिलहाल फरार बताया जाता है डकैती करने वालों ने घर की पहले से रेकी की थी सिटी एसपी ने बताया कि बिल्डिंग में गार्ड और कैमरा नहीं रहने के कारण ही अपराधियों ने लूट का प्लान बनाया था उनकी माने तो फरार मुख्य आरोपी राजीव साजिश करता है.. सीटीएसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि सभी समान को पुलिस ने बरामद कर लिया है
पटना से निश्चित चौहान की रिपोर्ट