भीखम दास ठाकुरबाड़ी के महंत जय नारायण दास की हत्या की साजिश !

The bihar 24 new

15 दिसंबर 2024

पटना के बाकरगंज स्थित भीखम दास ठाकुरबारी के महंत जय नारायण दास ने बताया कि पिछले दिनों दिनांक 11/12/24 कि शाम मेरी हत्या की नीयत से कुछ अपराधी मुझे अगवा करना चाहते थे, आस पड़ोस के लोग जब इकट्ठा हुए तो उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट करते हुए मुझे मेरा मोबाइल और पैकेट में रखे 19000 छीन कर फरार हो गए उन्होंने बताया कि इस दरमियान उन अपराधियों के द्वारा मुझे जमीन पर कई मीटर तक घसीटा गया ताकि वह अपनी गाड़ी में मुझे बिठा सके। उन्होंने बताया कि इस दरमियान मैं काफी घायल हो गया था और आनन फानन में सभी लोग इनकम टैक्स स्थित गार्नियर अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टर ने पीएमसीएच के ईएनटी विभाग रेफर कर दिया और हमारा इलाज वही चल रहा है। आपको बता दे की पिछले दिनों ठाकुर बारी के अकाउंटेंट जितेंद्र कुमार के द्वारा हिसाब मांगने पर विमल दास के द्वारा अकाउंटेंट के साथ जबरदस्त मारपीट की गई थी , इसके बाद ठाकुरबारी प्रबंधन के द्वारा पटना के कदम कुआं थाना में मामला दर्ज करवाया गया था और बताया गया था कि ठाकुरबाड़ी के साधु विमल दास ने ठाकुरबारी का फर्जी रसीद कटवा कर लगभग 30 लाख रुपए का गमन कर लिया था और हिसाब मांगने पर विमल दास और उसके गुर्गो ने मिलकर अकाउंटेंट को लहू लुहान कर दिया था । उसके बाद विमल दास को पटना के नौबतपुर से गिरफ्तार कर लिया गया था । पर विमल दास के साथ रहने वाले (केस में नामजद अभियुक्त) रौशन शुक्ला ,शैलेश शर्मा, रूपेश सिंह मौके वारदात से फरार हो गए ।


भीखम दास ठाकुरबाड़ी के महंत जयनारायण दास ने बताया कि जिस दिन सुबह में विमल दास की गिरफ्तारी हुई थी उसी शाम  मैं अपने गाड़ी से अपने आवास बोरिंग रोड पंचमुखी मंदिर जा रहा था की पंचमुखी मंदिर के सामने वाली गली में पहले से घात लगाए लगभग चार-पांच की संख्या में अपराधियों ने मुझ पर हमला कर दिया और लोहे के रोड और हथियार के दम पर हमे घसीटते हुए अपनी गाड़ी में बैठाने लगा,और जब आसपास के लोग दौड़े तब तक उन लोगों ने महंत जयनारायण दास के साथ जबरदस्त मारपीट करते हुए फरार हो गए। महंत जय नारायण दास ने बताया कि कुछ लोग कार में थे तो कुछ लोग बाइक पर सवार थे लेकिन उन सभी लोगों में वह दो लोग भी शामिल थे , जो अभी इस केस में फरार चल रहे हैं । महंत जय नारायण दास ने बताया कि उनके साथ मारपीट करने वालों में रौशन शुक्ला और शैलेश शर्मा भी थे जो यह कह रहे थे की विमल दास के रिहाई के पहले हम तुम्हारी जान ले लेंगे ,वरना अभी मौका है, केस को खत्म कर लो।  इधर घायल महंत जय नारायण दास के साथ-साथ पुरा मठ डर के साए में जी रहा है उन्हें डर है की कभी भी किसी भी वक्त महंत जयनारायण दास की हत्या हो सकती है। महंत जय नारायण दास ने पटना पुलिस से गुहार लगाते हुए अपनी जान की सुरक्षा की मांग किया है।

पटना से निशा चौहान का रिपोर्ट

Web sitesi için Hava Tahmini widget