तेजस्वी ने ऐसा पानी पिलाया कि प्रधानमंत्री को खुद आकर लालू परिवार को घेरना पड़ रहा है !

लालू संग उनकी पुत्री रोहिणी आचार्य

लालू पुत्री रोहिणी आचार्या चुनाव प्रचार के लिए निकलते समय अपनी बड़ाई खुद करते हुए कहा कि मेरा इतना क्रेज है की मीडिया वाले धक्का मुक्की कर रहे हैं । यह बातें सुनकर साफ झलकता है कि रोहिणी आचार्य का घमंड अभी सातवें आसमान पर है। वही रोहिणी आचार्य ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में भ्रष्टाचारी और बलात्कारियों को पनाह दिया जा रहा है ।

रोहिणी आचार्य, प्रत्याशी( लोकसभा सीट राजद)

नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड पर क्यों नहीं बोलते हैं ? सम्राट चौधरी क्या करते थे यह सभी को मालूम है यह फर्जी डिग्री वाले लोग हैं ….यह लोग फ्रॉड लोग हैं… रोहिणी आचार्य ने व्यंगनात्मक शब्द में कहा कि तेजस्वी ने ऐसा पानी पिलाया की पीएम को भी लालू परिवार को घेरना पड़ रहा है !

Web sitesi için Hava Tahmini widget