The bihar 24 News
21 जनवरी 2025
पटना दानापुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत राय उर्फ दही गोप और उनके करीबी गोरख राय की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दानापुर और आसपास इलाके में छापेमारी कर लाइनर अंकित गुप्ता और अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों दानापुर के आसपास के रहने वाले हैं। दही गोप और गोरख राय को 21 दिसंबर की रात दानापुर के पेठिया बाजार में गोली मारी गई थी। करीब 20 राउंड गोली चली थी। गोरख की मौके पर मौत हो गई थी। दही गोप को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। 23 दिसंबर को उनकी भी मौत हो गई। इस मामले में अज्ञात पर केस दर्ज हुआ था। सूत्रों के अनुसार, दानापुर के रहने वाले राहुल जेनरेटर ने दही गोप की हत्या की पूरी साजिश रची थी। उसके पिता की हत्या हुई थी। उसे शक था कि दही गोप ने हत्या कराई है। राहुल ने ही शूटरों को जमा किया था। दही गोप और गोरख को गोली मारने में राहुल जेनरेटर, मनेर का सोनू और दानापुर के आसपास का रहने वाला शुभम उर्फ चड्डा शामिल था। पुलिस की तीन टीमें इन तीनों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी करने में जुटी हैं। एक-दो दिनों में पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर देगी। पुलिस अंकित और अंकित गुप्ता से देर रात तक पूछताछ करने में जुटी है।
पटना से निशा चौहान की रिपोर्ट