The bihar 24 news
18 जनवरी 2025
सड़क सुरक्षा को लेकर पटना पुलिस लगातार मुहिम चला रही है इसी कड़ी में फिर से एक बार पटना यातायात पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया बीते 11 जनवरी से आयोजित इस जागरूकता अभियान का आज अंतिम दिन है।जिसमे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत राजधानी के अलग अलग क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक समेत अन्य प्रकार का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है वहीं 17 जनवरी सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतिम चरण में बाइक पर सवार होकर पटना यातायात पुलिस सहित बाइकर्स राजधानी केसड़कों पर निकले और गाड़ी चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए जन जागरूकता अभियान चला रही है।
वहीं इस मौके पर बिहार यातायात अपर पुलिस महानिदेशक सुधांशु कुमार सहित पटना पुलिस कप्तान ने लोगों से अपील किया है कि गाड़ी चलाते समय हेलमेट और नियमों का पालन कर परिवार की खुशियों का पूरा ख्याल रखे आपके घर वापसी का इंतजार परिवार के सदस्यों को रहता है । वही नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटना से बचा जा सके । पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने कहा कि परिजन अपने बच्चे को यातायात नियमों और गाड़ी देने से पहले उसे सड़क सुरक्षा के बारे में जरूर बताए।
पटना से निशा चौहान की रिपोर्ट