पटना के गोविंद मित्रा रोड में दवा के साथ-साथ दारू भी मिलता है, देखिए पूरी रिपोर्ट !

गिरफ्तार शराब तस्कर अवैध शराब के साथ

पटना के गोविंद मित्रा रोड में दवा के साथ दारू भी मिलता है , मध्य निषेध विभाग ने गोविंद मित्रा रोड से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब तस्कर को किया गिरफ्तार । इस पूरे मामले पर मध्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई है उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर एसपी घोष लेन गोविंद मित्रा रोड से सूरज कुमार और रामकरण को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है ।

उन्होंने बताया कि यह दोनों पटना के सुल्तानगंज के रहने वाले हैं यह दोनों गोविंद मित्रा रोड के एक दुकान के बाहर पांच कार्टन शराब रखे हुए थे , इन दोनों ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ करने पर स्टोरेज पॉइंट जो वहीं पर था वहां ले गए जिसकी तलाशी ली गई जिसमें कुल लगभग 211 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। मध्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने कहा कि इस पूरे ऑपरेशन में मद्य निषेद विभाग की टीम ने अतिशहराणीय काम किया है । उन्होंने बताया कि इस पूरे टीम में निरीक्षक कुलवंत कुमार के साथ-साथ SI निशा कुमारी, अफसर अली के साथ-साथ ASI साहब गुप्ता , शशि ठाकुर सिपाही इरफान और पुरुषोत्तम ने अति सहनीय काम किया और भारी मात्रा में शराब के साथ शराब तस्कर को धर दबोचा गया । इस पूरे मामले पर सहायक आयुक्त मध्य निषेध विभाग के प्रेम प्रकाश क्या कहते हैं देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट !

Web sitesi için Hava Tahmini widget