The bihar 24 News
13 जनवरी 2025
दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ का श्रीगणेश सोमवार को गंगा – यमुना और अदृश्य सरस्वती के तट पर होगा। पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ श्रद्धालु ‘कल्पावास’ शुरू करेंगे। इस बार 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओ के कल्पावास का अनुमान है। कल्पावास 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के स्नान के साथ समाप्त होगा। वही, कुंभ का अंतिम स्नान 26 फरवरी को होगा
बाहर वर्ष पर होने वाली कुंभ का पहला अमृत स्नान मंगलवार को मकर संक्रांति पर होगा इसमें सभी अखाड़े भव्यता के साथ संगम में डुबकी लगाएंगे । श्रद्धालुओ के स्वागत में प्रयाग शहर सहित पूरा मेला क्षेत्र सजा हुआ है। रविवार को बूंदाबांदी और कड़ाके की सर्दी के बीच पुलिस प्रशासन ने पहले स्नान की तैयारी पूरी कर ली। पूरे मेला क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा – व्यवस्था की गई है।
पटना से निशा चौहान की रिपोर्ट