The bihar 24 News
18जनवरी 2025
प्रखंड मुख्यालय से सेट पिपरा सुपौल एनएच 327 ई पर शुक्रवार की शाम करीब 4:00 बजे बाइक सवार तीन अधिकारियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद लाखों रुपए लूट लिए। गली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े लेकिन अपराधी पिस्तौल का भय दिखाकर भाग निकले। इसके बाद स्थानीय लोगो ने घायल मैनेजर दीपू को सीएचसी पिपरा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार कर ऑक्सीजन लगाकर रेफर करने की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान मैनेजर की मौत हो गई। जानकारी अनुसार अमहा पंचायत के तेतराही वार्ड 10 निवासी नारायण पोद्दार उर्फ दीपू में बमभोला फ्यूल सेंटर लिटियाही में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। जो शुक्रवार को शाम करीब 4:00 बजे पेट्रोल पंप से नगद रुपए जमा करने पिपरा स्थित बैंक जा रहे थे।
इसी बीच पिपरा बाजार स्थित सुपौल चौक से करीब 200 मीटर पहले लाल चौधरी के घर सफीन एक बाइक पर स्वर तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें रोका। जहां उससे रुपए लूटने की कोशिश का विरोध करने पर अपराधियों ने सीने में गोली मार दी और बाइक की डिक्की में रखे रुपए की थैली लेकर भाग निकला। सूचना देने के बावजूद पिपरा पुलिस घटना स्थाल तो दूर, अस्पताल तक नहीं पहुंची। जिस कारण लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने सुभाष पर सब रखकर एनएच 106 और एनएच 327 ई को जमा कर दिया। एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। घटना में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तार की जाएगी।
पटना से निशा चौहान की रिपोर्ट