बीते दिनों पटना के पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत दोहरे हत्याकांड का आज पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि इस पूरे मामले के अनुसंधान में पता चला कि मृतक महिला अमित कुमार उर्फ पिंकू नामक व्यक्ति के साथ का नाजायज संबंध था, और जब महिला का प्रेमी महिला के साथ उसके कमरे में मौजूद रंगरलिया मना रहा था ,उसी वक्त महिला का पति घर वापस आ गया। और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
जिसके बाद महिला के प्रेमी और महिला ने मिलकर अपने पति की तकिए से मुंह ढक कर और चाकुओं से गोद कर हत्या कर दिया। हत्या करने के बाद जब महिला अपने पति के खून से सने चाकू को किचन में साफ कर रही थी उसी वक्त महिला के प्रेमी ने चाकू उठाकर उससे महिला का भी गला रेत कर उसकी हत्या कर दी । अमित कुमार उर्फ पिंकू को डर था की कहीं बाद में महिला उसे फंसा ना दे । इधर पुलिस ने उस महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और गिरफ्तार प्रेमी ने ही पूरी कहानी पुलिस को बताई।
इस पूरे मामले का उद्वेदन करते हुए पटना एसएसपी ने साफ कहा कि इस पूरे केस में सीसीटीवी कैमरे की अहम भूमिका रही है , केस के अनुसंधान में सभी अधिकारियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए इस ब्लाइंड केस का सफल उद्वेदन कर दिया है।
अंकित कुमार की रिपोर्ट, पटना