दुकान खाली नहीं किया तो चोरी का आरोप में करवा दिया मामला दर्ज, पीड़ित अब लगा रहे हैं न्याय की गुहार

पीरबहोर थाना क्षेत्र के दरियापुर इलाके में परचूनी दुकान मालिक पर चोरी का झूठा केस दर्ज कराने का मामला सामने आया है जहाँ पीड़ित अब न्याय की गुहार लगा रहा है कि गरीब आदमी पर झूठा केस दर्ज कराना कितना गलत बात है।

अजय कुमार स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार

घटना को लेकर पीड़ित सुधाकर प्रसाद ने बताया कि डॉक्टर सुनील दुबे दुकान खाली कराने के लिए दवाब बना रहा था जब खाली नही किये तो मंदिर से सामान चोरी का आरोप लगा कर पीरबहोर थाने में झूठा केस कर दिया जबकि मैं मंदिर में मैं अपना दूध का कैरेट रखा था और अपना कैरेट को मंदिर के पुजारी के सामने ही ले गया बाबजुद इसके मंदिर का समान चुराने का आरोप लगा दिया घटना को लेकर पुलिस अब जांच में जुट गई है।

सुधाकर प्रसाद पीड़ित दुकानदार

जानकारी के मुताबिक डॉ सुनील दुबे और उनकी पत्नी धार्मिक न्यास के किसी पद पर कार्यरत है और मंदिर का देखभाल दोनों के जिम्मे हैं और वही पर हमारा परचून का दुकान है और डॉ सुनील दुबे अपने मकान का रास्ता हमारी दुकान हटाकर खोलना चाहते है ताकि आसानी से अपने क्लिनिक में जाने का रास्ता बन जाए। लेकिन जब हटाने का कोई उपाय समझ मे नही आया तो मंदिर का सामान का चोरी का झूठा आरोप लगाकर केस कर दिया

दुकान खाली नहीं किया तो चोरी का आरोप में करवा दिया मामला दर्ज, पीड़ित अब लगा रहे हैं न्याय की गुहार

जबकि जो कैरेट है वो मेरा अपना सामान था और उसी कैरेट को मंदिर के पुजारी के रहने के दौरान ही समान निकाल लिए लेकिन डॉ सुनील ने थाने में झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया फिलहाल ममला जांच का है जांच के बाद ही पता चल पायेगा की ममला चोरी से जुड़ा है या फिर किसी और कारण से।

अजय कुमार स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार

वही इस मामले में इलेक्ट्रिक के दुकान चलाने वाले अजय ने बताया कि हम तो आज से नही बल्कि मंदिर निर्माण करने में भी हम सहयोग किये थे और आज भी करते है। लेकिन डॉ सुनील कुमार दुबे की नीयत में खोट है डॉ ने ही पंडित जी को बोला था कि मंदिर में बजने वाले ड्रम खराब है तो अजय जी को बोल कर बनवा दे और मैंने बनाने के लिए भी दे दिया जिसका रसीद भी मेरे पास है। लेकिन डॉ ने थाना को रुपये देकर केस करवाया गया। पीरबहोर थाना को भी पहले जांच करनी चाहिए थी कि सच क्या है लेकिन थाना ने बिना जांच किये हुए हमदोनो पर झूठा केस दर्ज करवा दिया गया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget