जहरीली शराब से मौत के बाद, बिहार के डीजीपी का बड़ा बयान ,,किसी भी हालत में शराब माफिया बक्से नहीं जाएंगे!

आलोक राज, डीजीपी, बिहार

बिहार के सिवान और सारण जिले में जहरीली शराब से हुई मौत पर बिहार के डीजीपी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि निश्चित तौर पर कहीं ना कहीं कोई चुक हुई है, तभी यह घटना घटी है । लेकिन वर्तमान में जो पुलिस को कार्रवाई की जानी चाहिए वह पुलिस कार्रवाई कर रही है । जो भी माफिया लोग इसमें शामिल हैं उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी । वही पटना के कांटी फैक्ट्री रोड की घटना पर बात करते हुए डीजीपी बिहार आलोक राज ने कहा कि वह भी मामला शराब से सनलिप्त आया था और वहां भी कार्रवाई की गई है। जहां-जहां भी सूचना मिलेगी ,वहां सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी बिहार ने कहा कि जहरीली शराब से अभी तक 25 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है , जिसमें सिवान जिला में 20 और सारण जिला में 5 लोगों की मौत की पुष्टि है ,अभी तक इस प्रकरण में 12 लोगों की गिरफ्तारी हुई है ,सिवान में 9 और सारण में 3,

आलोक राज, डीजीपी, बिहार

डीजीपी ने साफ तौर पर कहा कि अब तक के जाँच और अनुसंधान में शराब माफियाओं का नाम सामने आया है , पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस के सभी आलाधिकारी प्रभावित क्षेत्रो में गए और आवश्यक कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि इस पूरे कांड के जांच में एसआईटी टीम की गठित की गई है । बिहार के डीजीपी ने कड़े शब्दों में कहा कि इस मामले में जो भी सनलिप्त है ,चाहे वह जिस स्तर पर है ,निर्माण, भंडारण ,सप्लाई सब पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त पटना से मध्य निषेध विभाग के सचिव और मध्य निषेध शाखा से पुलिस अधीक्षक को भी प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है , वे जाकर समस्या का ध्यान करें और कांडों की प्रोफाइलिंग करें डीजीपी ने साफ कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में विस्तृत तौर पर कार्रवाई की जा रही है। और किसी भी हाल में सनलिप्त लोग बक्से नहीं जाएंगे ।

सौरभ कुमार की रिपोर्ट, पटना

Web sitesi için Hava Tahmini widget