The bihar 24 news
24 दिसम्बर 2024
आज पटना के सिटी एसपी पश्चिमी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीते दिनों आवेदक सन्नी कुमार, पिता श्री महेन्द्र प्रसाद, पता :- जहानाबाद, थाना जिला- जहानाबाद के लिखित आवेदन के आधार पर नौबतपुर थाना कांड सं0-817/24 मानिक सिंह एवं 5 अज्ञात के विरूद्ध दर्ज किया गया। इस पूरे कांड के उद्भेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2. फुलवारीशरीफ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा आसूचना एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर घटना में प्रयुक्त वाहन के चालक से पूछताछ किया गया, तत्पश्चात घटना में शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त कुन्दन कुमार, पिता-हरेन्द्र राय. सा० ईमलीतर दानापुर को दानापुर विशाल मेगा मार्ट रोड के पास पकडा गया। इनके निशानदेही पर घटना में शामिल अप्राथमिकी अभियुक्त अमित कुमार, पिता-राम प्रवेश राय, वर्तमान पता-वास्तु स्टेट कॉलोनी, लॉ कॉलेज के पास, थाना-रूपसपुर, जिला-पटना, स्थायी पता-निलकंठ टोला, थाना-दानापुर, जिला-पटना को आर०पी०एस० लॉ कॉलेज के पास से पकडा गया। तत्पश्चात अमित कुमार के निशानदेही पर कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त विवेक कुमार उर्फ आर्यन, पिता-पिन्टु राय, पता ताराचक खरंजा रोड, थाना-दानापुर, जिला-पटना को मनेर थाना अन्तर्गत सादिकपुर बगीचा से एक देशी पिस्टल, एक रिवाल्वर तथा चार जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस पूरे मामले पर पटना सिटी एसपी पश्चिमी ने और क्या कुछ कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट ।
पटना से निशा चौहान की रिपोर्ट