The bihar24 news
24/12/24
नव वर्ष के पूर्व ही मधनिषेध द्वारा बिहार में शराबबंदी को देखते हुए विशेष कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को पटना में मधनिषेध विभाग को एक गुप्त सूचना मिली कि शराब कारोबारी पटना के रास्ते विदेशी शराब का एक खेप ले जा रहे है।
सूचना के आधार पर मधनिषेध के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। इस टीम मे निरीक्षक कुलवंत कुमार ,एस आई शशि ठाकुर , एस आई साहब गुप्ता, ब्रजकिशोर ठाकुर के साथ मिलकर अगम कुआं स्थित छोटी पहाड़ी नहर नाला पर छापामारी करते हुए एक बी आर 1 एक के 8673 संख्या के i ten हुंडई कार को जप्त करते हुए कार की तलाशी ली गई तो उस कार से विदेशी शराब रम का 139 बोतल बरामद हुआ।
इस शराब की अनुमानित मूल्य लगभग एक लाख रुपया बताई गई। वही मधनिषेध की टीम ने मौके से तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार शराब करोबारी राम कृष्ण नगर के धीरज कुमार , मनीष गोयल एवं कंकड़बाग के आइती चौहान है। इस संबंध में मधनिषेध के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।