The Bihar 24 News
6 जनवरी 2025
पटना : के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह और पटना एसएसपी अवकाश कुमार पहुंचे गांधी मैदानप्रशांत किशोर के प्रदर्शन स्थल का किया निरीक्षणकहा पटना हाई कोर्ट के आदेश अनुसार यहां पर धरना प्रदर्शन करना माना थाइसकी जानकारी प्रशांत किशोर को कई बार दी गई थीबात नहीं मानने पर फिर प्रशांत किशोर पर गांधी मैदान में किया गया हैआज सुबह-सुबह प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी की गई है43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 15 गाड़ियों को पकड़ा गया है43 लोगों में से 30 लोग की पहचान हुई है पांच लोग पटना से हैं विभिन्न जिलों से है चार लोग राज्य से बाहर के भी हैंछात्र की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है मगर कुछ लोगों ने कहा है कि हम छात्र हैं जांच चल रही हैतीन गाड़ी गांधी मैदान से सीज की गई है 12 गाड़ी जो प्रशासन का पीछा कर रही थी उनको सूचित किया गया हैलोगों से पटना जिलाधिकारी ने अपील की धरना स्थल पर ही धारण करें यहां पर नहींदोबारा अगर यहां पर धरना प्रदर्शन करने की कोशिश की गई तो शक्ति से निपटा जाएगाउच्चतम न्यायालय में यह मामला चल गया है जिनको समस्या है वहीं पर अपनी बात रखें
पटना से निशा चौहान की रिपोर्ट