The bihar 24 news
10 जनवरी 2025
पटना: माननीय उपमुख्यमंत्री- सह- कला, संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने राजेन्द्र नगर टर्मिनल से झंडा दिखा कर दिल्ली में आयोजित हो रहे 28वें राष्ट्रीय युवा उत्सव-2025 में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभागियों को आज विदा किया ।
इस अवसर पर श्री सिन्हा जी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने जा रहे ये युवा कल के बिहार की असली पहचान बनेंगे । इनके बल पर ही आज राज्य की तस्वीर और तकदीर बदल रही है ।
श्री सिन्हा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने जिस 21वीं सदी के भारत का सपना देखा था । हमारी युवाशक्ति आज अपने श्रम, सामर्थ्य और संकल्प से उस सपने को साकार करने में जुटी है । हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी की विकासात्मक नीतियों के केंद्र में हमारे युवा हैं । इसकी झलक युवा नीति से लेकर नई शिक्षा नीति तक और नवाचार से लेकर खेल से जुड़ी नीतियों में देखा जा सकता है । हमारे इन दोनों नेताओं के नेतृत्व में शिक्षा, संस्कृति और खेल से जुड़ी अवसंरचनाओं, सुविधाओं और संस्थाओं का त्वरित विकास भी इसकी गवाही देता है ।
ग़ौरतलब है की 28 वां राष्ट्रीय युवा उत्सव-2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 का आयोजन राज्य के सभी जिलों में माह-सितम्बर एवं अक्टूबर में कराया गया है। इसके बाद राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2024 का आयोजन लखीसराय में दिनांक-30 नवम्बर, 01 एवं 02 दिसम्बर 2024 को कराया गया है, जिसमें जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त 1478 प्रतिभागियों की भागीदारी 19 विधाओं में करायी गयी।
केंद्रीय स्तर पर 28 वां राष्ट्रीय युवा उत्सव 2025 का आयोजन दिनांक-11 से 12 जनवरी 2025 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में कराया जा रहा है, जिसमें भाग लेने हेतु राज्यस्तरीय युवा उत्सव 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त 30 प्रतिभागियों का समूह कल दिल्ली रवाना हो रहा है।
इसके साथ ही 28वें राष्ट्रीय युवा उत्सव-2025 के अंतर्गत ‘विकसित भारत विज़न प्रतियोगिता’ में भाग लेने के लिए विभिन्न चरणों में राज्य के प्रतिभागियों का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण और विकास की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से जोड़ना है पहले स्टेज में निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से 40,486 प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों पर निबंध प्रस्तुत किए।
दूसरे स्टेज में निबंध प्रतियोगिता का मूल्यांकन और चयन बिहार ललित कला अकादमी, पटना में राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर द्वारा प्राप्त निबंधों का गहन मूल्यांकन कर के किया गया, और 10 ट्रैक्स में प्रतिभागियों का चयन किया गया।
तीसरे स्टेज में विज़न पिच प्रेज़ेंटेशन (राज्य स्तर) दूसरे स्टेज के सफल प्रतिभागियों को भारतीय नृत्य कला मंदिर, पटना में PPT के द्वारा अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया। जिसमें 20 सदस्यीय जूरी द्वारा उनका मूल्यांकन किया गया। इस चरण में 33 प्रतिभागियों को चयनित किया गया।
चौथे स्टेज में तीसरे स्टेज से चुने गए 33 प्रतिभागी 11 और 12 जनवरी, 2025 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित ‘विकसित भारत प्रतियोगिता’ में प्रधानमंत्री के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत कर के राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भागीदारी प्रस्तुत करेंगे। ये प्रतिभागी राज्य की गौरवशाली युवा शक्ति का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इसके साथ ही, 28वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में दोनों समूह को मिला कर कुल 63 प्रतिभागी राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। जो आज दिल्ली के लिए जा रहे हैं।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि चयनित प्रतिभागियों को सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएँ और मार्गदर्शन मिले।
पटना से निशा चौहान की रिपोर्ट