पटना जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने किया प्रशांत किशोर के प्रदर्शन स्थल का निरीक्षण

The Bihar 24 News

6 जनवरी 2025

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर एवं कुछ अन्य लोगों के द्वारा अपनी पाँच सूत्री माँगों को लेकर प्रतिबंधित क्षेत्र गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के समक्ष अवैध ढंग से धरना दिया जा रहा था। प्रशासन द्वारा वहाँ से हटकर धरना के लिए निर्धारित स्थल गर्दनीबाग में जाने के लिए नोटिस दिया गया था।प्रतिबंधित क्षेत्र में ग़ैर-क़ानूनी ढंग से धरना देने के कारण गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अनेक बार आग्रह करने तथा पर्याप्त समय देने के बाद भी स्थल ख़ाली नहीं किया गया। जिसको लेकर आज सुबह में उन्हें कुछ समर्थकों के साथ गिरफ़्तार किया गया है। वे लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं। विहित प्रक्रिया के तहत कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवायी की जा रही है। आपको बता दे कि पिछले कई दिनों से बीएससी क्या अभ्यर्थी लगातार अपनी मांगों को लेकर पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर अपना शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर प्रशांत किशोर बीपीएससी के छात्रों की मांग को लेकर डीएम के आदेशों को बार-बार दर किनारा करके पटना के गांधी मैदान में धरना दे रहे थे जिसके बाद आज सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पटना से निशा चौहान की रिपोर्ट

Web sitesi için Hava Tahmini widget