The bihar 24 news
9 जनवरी 2025
15 जनवरी के बाद कभी भी बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। 30 जनवरी के पहले यह काम पूरा हो जाएगा । भाजपा के चार नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल होंगे । इस क्रम में भाजपा के जिन मंत्रीयो के पास अधिक विभाग हैं, उन्हें कम किया जाएगा । ये विभाग कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों के बीच बाटेंगे । कैबिनेट विस्तार में पटना, तिरहुत व सारण प्रमंडल के विधायकों को स्थान देने की तैयारी है । फिलहाल बिहार सरकार में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिंह सहित 30 मंत्री हैं। इसमें दो डिप्टी सीएम सहित 15 मंत्री भाजपा के कोट कोते से हैं। कैबिनेट में हम से संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह शामिल है। विधानसभा की कुल सदस्य संख्या के मुताबिक 36 मंत्री हो सकते हैं। इस हिसाब से मंत्री पद की 6 वैकेंसी है।
पटना से निशा चौहान की रिपोर्ट