सम्पतचक के भू माफिया रामसेवक सिंह भाई पप्पू सिंह के साथ ने एक सरकारी कर्मचारी के बाउंड्री को तोड़ते वीडियो हुआ वायरल

तोड़ते हुए फोटो

दबंगो की दबंगई, NHAI के अधिकारी नवनिर्मित मकान को चोरी छुपे जाकर तोड़ डाला।

DGP आलोक राज ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा था, भू माफियों का खैर नहीं।

पटना राजधानी से बड़ी खबर आ रही है आपकी बता दे कि मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संपतचक के जगदंबा नगर का है।जहां एक सरकारी अधिकारी प्रमोद सिंह का मकान बन रहा है और उसमें पिछले कई दिनों से रामसेवक सिंह और उनके भाई पप्पू सिंह जमीन को लेकर विवाद उत्पन कर दिया है।

जिसमें रामसेवक सिंह ने अपनी दबंग नेता दिखाते हुए प्रमोद सिंह को धमकी दिया कि मैं तुम्हारा मकान नहीं बनने दूंगा जिसको लेकर यह पूरी बात थाने में भी गया।

अभी मामला थाने में चल ही रहा था कि पिछली रात दबंग या यूं कहे तो अपराधिक मन के व्यक्ति रामसेवक सिंह उनके भाई पप्पू सिंह अपने कुछ गुर्गे के साथ सुबह-सुबह प्रमोद सिंह के आज अर्द्धनिर्मित मकान पर पहुंचते हैं और सभी रामसेवक सिंह और पप्पू सिंह गुर्गे के साथ मिलकर उनके अर्द्धनिर्मित मकान को पूरी तरह से तोड़ देते हैं

यह पूरा वाक्य वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो चुका है और सीसीटीवी फुटेज की तस्वीर से यह साफ जाहिर होता है कि दबंग या भू माफिया रामसेवक सिंह का खौफ इतना है की संपतचक में अगर आप मकान बना रहे हैं तो पहले इन्हें चढ़ावा या दान दे दे अन्यथा आपका मकान यह बने नहीं देंगे।

वही NHAI के अधिकारी प्रमोद सिंह का साफ कहना है कि रामसेवक सिंह और उनके भाई पप्पू सिंह का गोपालपुर थाने में रोज उठना बैठना है और रामसेवक सिंह और पप्पू सिंह का कहना है कि तुमको जाना भी जाना है जाओ संपतचक अंचला अधिकारी और गोपालपुर थाना हमारे जेब में है। अब देखना होगा कि वीडियो वायरल होने के बाद पटना SSP राजीव मिश्रा क्या कुछ करवाई करते है ये देखना होगा।।

ब्यूरो रिपोर्ट पटना।

Web sitesi için Hava Tahmini widget