पटना: न्यूज़ पीआर का फाउंडेशन डे श्रीकृष्णा नगर, रोड नम्बर 10, केनरा बैंक, किदवईपुरी में मनाया गया। इस मौके पर पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन और ड्रीम पीआर के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव का जन्मदिन भी बड़े धूमधाम से मनाया गया।
कम्पनी के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव और न्यूज़ पीआर के फाउंडेशन डे का आज संयुक्त रूप से केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।
इस मौके पर सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने आगत अतिथियों को स्वरूचि भोजन भी कराया। सभी को सम्बोधित करते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आप लोग मेरे जन्मदिन पर आए इतना सारा प्यार दिया इसके लिए धन्यवाद देता हूँ। साथ ही न्यूज़ पीआर खोलने के पीछे बझ एक मकसद रहा है कि हर किसी की आवाज़ उठ सके, समाज की प्रतिभा को उड़ान मिल सके। इसलिए हर पल, हर कदम पर हमारी संस्था के पत्रकार खड़े रहते हैं और अपना बेहतर देने की कोशिश करते हैं। मीडिया समाज का आईना है इसलिए इसको हमेशा अच्छा करने के लिए काम किया जाता है।
इस कम्पनी में सभी एक परिवार की तरह रहते हैं। सिर्फ पैसा कमाना मेरा उद्देश्य नहीं बल्कि सबके सपनों को पूरा होते देखना भी हमारा उद्देश्य है।
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। वहीं न्यूज़ पीआर की सीईओ पूजा श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा मकसद है सभी की आवाज को उठाना। पत्रकारिता के जो कर्तव्य हैं उसका पालन करना है ताकि समाज मे जिन चीजों को लोगों को जानना है वो उसे आसानी से जान सकें और समझ सकें।