117 साल का हुआ बैंक ऑफ़ बड़ौदा, बैंक कर्मियों ने लगाए 117 पेड़!

राजकोट जोन – बैंक ऑफ़ बड़ौदा के 117 साल पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के संपूर्ण स्टाफ के द्वारा बैंक ऑफ़ बड़ौदा के 117 साल के पूरे होने की खुशी में पूरे राजकोट जोन में घूम-घूम कर 117 पेड़ लगाए ।

वही मौके पर मौजूद बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मनीष कुमार ने बताया कि हमारे बैंक ने आज पूरे 117 साल पूरे किए हैं , इस अवसर पर हम सभी लोगों ने मिलकर 117 पेड़ लगाए हैं , ताकि हमारे आसपास का माहौल स्वच्छ और स्वस्थ हो सके , हर ओर हरियाली होगी तो हमारा जीवन बिल्कुल स्वच्छ और स्वस्थ रहेगा। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कर्मियों ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि अपने पूरे जीवन काल में हर व्यक्ति को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए क्योंकि पेड़ ही जीवन का आधार है!

मौके पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के राजकोट ज़ोन के जनरल मैनेजर सुशांत मोहंती डिप्टी जनरल मैनेजर जायद राजकोट भवानी एस गुप्ता, असिस्टेंट जनरल मैनेजर प्रवीण प्रणय , एवं राजकोट ज़ोन के स्टाफ बॉब के साथ-साथ कई गन्यमान्य लोग मौजूद थे।

यह कार्यक्रम बैंक ऑफ़ बड़ौदा के राजकोट ज़ोन के जनरल मैनेजर सुशांत मोहंती, डिप्टी जनरल मैनेजर जायद राजकोट भवानी एस गुप्ता असिस्टेंट जनरल मैनेजर प्रवीण प्रणय के तत्वाधान में किया गया!

राजेश कुमार की रिपोर्ट।

Web sitesi için Hava Tahmini widget