आज चौथा स्तंभ श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, पटना के द्वारा मुजफ्फरपुर के दिवंगत पत्रकार शिव शंकर झा जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उनकी पुण्यात्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
वहीं शोकसभा के बाद बिहार सरकार से यह मांग की गई कि दिवंगत पत्रकार शिव शंकर झा के परिवार को 50 लाख रुपए देकर मदद करे और उनकी पत्नी को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी देऔर पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी दें। पत्रकारों की जिंदगी हमेशा दाँव पर लगी होती है, भले ही वह सरकार या और जनहित के लिए कार्य करते रहते हैं।
इस शोक सभा में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पुरुषोत्तम कुमार, राष्ट्रीय महासचिव सर्वश्री नरेश प्रसाद कर्ण, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चंद्रकांत मिश्रा, निखिल रंजन, कुंदन एवं राजेश के साथ साथ कई पत्रकार वंधु उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट पटना !