8हजार सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को अभी राज्यकर्मी का दर्जा नहीं मिला

The bihar 24 news

12 दिसम्बर 2024

साक्ष्मत परीक्षा पास होने के बावजूद राज्य में 8 हजार ऐसे शिक्षक हैं जिनको राज्य कार्मिक का दर्ज नहीं मिला है। यह शिक्षक पटना, भोजपुर,  अरवल, शरण, मधेपुर, सुपौल, बेगूसराय सहित 22 जिलों में कार्यरत है। इनका आधार, नाम जन्मतिथि पिता का नाम मोबाइल नंबर जिला स्तर पर विभागीय लापरवाही के कारण अपडेट नहीं हुआ है। शिक्षकों का रिकॉर्ड अपडेशन का ज्यादातर मामला जिला प्रोग्राम अफसर (डीपीओ) और जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) के स्तर पर फंसा हुआ है 4 हजार शिक्षकों का डीपीओ और 2 हजार का डीपीओ के यहां रुका है। सबसे अधिक लापरवाही रोहतास,औरंगाबाद,  वैशाली, कटिहार, बांका, खगड़िया, दरभंगा, नालंदा, समस्तीपुर, शिवहर, पुर्वी चंपारण जिलों में हुई है। इन जिलों में विभाग की ओर से सोफी गई सूची मैं से 80से 99 प्रतिशत शिक्षकों का सर्विस रिकॉर्ड अपडेट नहीं किया गया इसीलिए नियुक्ति अटकी हुई है।

पटना से निशा चौहान की रिपोर्ट

Web sitesi için Hava Tahmini widget