The bihar 24 news
दिसम्बर 2024
दानापुर। दानापुर पुलिस ने दानापुर थाना अंतर्गत लखनी बीघा थाना ओपी के बागल मे रायभवन राय के करकटनुमा गोदाम से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लगभग 185 कार्टून में रखे हुए 2582 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने इस मामले मे और जांच किया तो मौके से 10 जिंदा कारतूस, एक देशी पिस्तौल, तीन मोबाइल फोन, तीन कार रजि नं0-BR01AV-7067, WB06J-3384, BR01PC-4100 दो मोटरसाईकिल BRO1FS2852, BR01PD-7092, के साथ तीन शराब माफिया को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियो मे
सुल्तानपुर थाना दानापुर के शीलानाथ सिंह का पुत्र अंकित कुमार,आशोपुर वार्ड नं0-04 थाना दानापुर के रामभवन राय का पुत्र राहुल कुमार एवं नरगदा वार्ड नं0-06 थाना शाहपुर के रामेशवर राय का पुत्र निलेश कुमार है। पुलिस ने बताया कि अंकित कुमार पूर्व मे अपराधिक इतिहास भी रहा है। इसके खिलाफ बक्सर उत्पाद थाना कांड सं0-799/23, कुम्हार उत्पाद थाना कांड सं0-2008/24, दर्ज है। वही गिरफ्तार अन्य अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
इस मामले में जानकारी देते हुए दानापुर एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दानापुर के लखनी बीघा आप के बगल स्थित करकटनुमा गोदाम में जब छापेमारी किया तो शराब की बोतले पकड़ी गई लगभग 2582 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया बताया जाता है यह है दूसरे प्रदेश से शराब लाकर यहां बेचने का काम करते थे जिसकी जानकारी के बाद पुलिस ने दानापुर थाना अध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज के नेतृत्व में एक टीम गठित की और छापेमारी किया तो यहां से शराब, पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस और तीन कर, दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में पूरी जांच कर रही है।
पटना से निशा चौहान की रिपोर्ट