
आज पटना के ऊर्जा ऑडिटोरिम में
लायन्स क्लब का 44 वाँ वार्षिक इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट अधिवेशन का आयोजन हुआ। वार्षिक इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट अधिवेशन समारोह के बाद लायंस इंटरनेशनल क्लब वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सेकंड का चुनाव भी कराया जाना है। द्वितीय वाइस गवर्नर के चुनाव में दो उम्मीदवार बबिता सिन्हा और अविनाश कुमार अपना दाव आजमा रहे हैं. वही ऊर्जा ऑडिटोरियम पहुंची बबीता सिन्हा का उनके समर्थको ने उनका भव्य स्वागत किया।


बबीता सिन्हा जिंदाबाद के नारों से पूरा ऊर्जा ऑडिटोरियम गूंज उठा तो वहीं दूसरी ओर अविनाश कुमार के भी समर्थन काफी संख्या में ऊर्जा ऑडिटोरियम में मौजूद थे ।






इधर बबीता सिन्हा के समर्थकों ने साफ कहा कि बबीता सिन्हा के कामों को भुला नहीं जा सकता है, उन्होंने समाज के लिए कई ऐसे काम किये है जो आज मिसाल बन गई है और आज उसी को देखते हुए हम साफ तौर पर कह सकते हैं की बबीता सिन्हा की ही जीत सुनिश्चित है।

वही इस मामले पर बबीता सिन्हा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर हमारी जीत पक्की होती है तो लायंस क्लब के लिए यह एक बड़ी जीत होगी और हम अपने जीत पर सबसे पहले लायंस क्लब को पटना में उनका अपना कार्यालय भवन स्थापित करेंगे । क्लब में जो भी कमियां नजर आएगी उसको अभिलंब दूर किया जाएगा। खैर वोटिंग का दौर जारी है और दोनों प्रत्याशी अपना अपना दाव आजमा रहे हैं , अब देखना यह होगा कि आखिर जीत किसकी होगी , जीत जिसकी भी हो पर हम कह सकते हैं कि लायंस क्लब में एक बार फिर परिवर्तन देखने को जरूर मिलेगा !
ब्यूरो रिपोर्ट पटना !