
विधवा महिला रीमा देवी एक साल से न्याय के लिए अपने पति के हत्यारा डब्ल्यू सिंह को सजा दिलाने के लिए दर दर की ठोकर खाती रही ..थाना द्वारा को कोइ मदद नहीं मिला..बलात्कारी डब्ल्यू सिंह के आतंक से डरी सहमी महिला का थाना प्रभारी FIR तक दर्ज नहीं कर पा रहे थे.. क्योंकि डब्ल्यू सिंह को राजनीतिक और प्रभावशाली लोगों का सरंक्षण प्राप्त है..

कहा यह भी जाता है कि डब्लू सिंह झारखंड और बिहार मे फर्जी कंपनी बना कर बिजली तार का अवैध धंधा करता है..कमिशन और घुस खिला कर थाना को मैनेज करता था..

आख़िरकार महिला की अथक प्रयास से हत्यारा डब्ल्यू सिंह का पोल खुला और FIR दर्ज हुआ..देर सबेर ही सही महिला को न्याय मिला । पीड़ित महिला ने कहा कि शारीरिक शोषण का अपराधी एवं इसके पति का हत्यारा डब्ल्यू सिंह को सजा मिले तभी महिला के पति के आत्मा को शान्ति मिलेगी..
ब्यूरो रिपोर्ट रोहतास !