पटना के मरीन ड्राइव पर एयर शो में जवानों ने दिखाए अजब- गजब करतब, देखकर हैरान हो जाएंगे !

बाबू वीर कुँवर सिंह विजय दिवस पर पहली बार पटना के आसमान में गूंजा ‘सूर्य किरण’ का शौर्य

वीरता के प्रतीक वीर कुँवर सिंह को नमन करते हुए पटना में पहली बार हुआ वायुसेना का रोमांचकारी एयर शो, मुख्यमंत्री ने भी देखा साहस का यह अद्भुत प्रदर्शन

वायुसेना का रोमांचक एयर शो



पटना, 23 अप्रैल 2025:
1857 की क्रांति के नायक बाबू वीर कुँवर सिंह की विजय दिवस पर राजधानी पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) के आसमान में भारतीय वायुसेना के ‘सूर्य किरण’ एरोबेटिक टीम ने अपने अद्भुत हवाई करतब से इतिहास और शौर्य का संगम रचा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभ्यता द्वार के सामने बने कार्यक्रम स्थल से इस ऐतिहासिक आयोजन का अवलोकन किया।



करीब 40 मिनट तक चले इस प्रदर्शन में नौ ट्रेनर जेट विमानों ने गगनचुंबी आकृतियों और समन्वित उड़ानों के ज़रिए दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत वायुसेना के 10 जवानों की पैराग्लाइडिंग से हुई, जो तिरंगा और वीर कुँवर सिंह की तस्वीर लेकर धरती पर उतरे।



उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, कई मंत्री, सांसद, वरीय पदाधिकारी और आमंत्रित नागरिक इस गौरवमयी क्षण के साक्षी बने। आयोजन स्थल पर केवल विशेष आमंत्रणधारकों को ही प्रवेश की अनुमति थी।

हालांकि राष्ट्रीय शोक की वजह से कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन रद्द कर दिया गया था, लेकिन वायुसेना का प्रदर्शन पूर्ण गरिमा और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। यह पहली बार था जब बिहार की धरती पर इस स्तर का एरोबेटिक शो आयोजित हुआ।



इस आयोजन को सार्थक रूप देने में सांसद राजीव प्रताप रूडी की अहम भूमिका रही, जिन्होंने इसे ‘शौर्य दिवस की ऐतिहासिक प्रेरणा’ बताया। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम से युवाओं और छात्रों में राष्ट्रभक्ति की भावना और अधिक मजबूत होगी।।

अंकित कुमार मिश्रा, संवाददाता, पटना