बिहार पुलिस के केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती के अभ्यार्थी सड़कों पर !

बिहार पुलिस के केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती द्वारा पिछले साल जून माह में 21391 सिपाही के पद को लेकर नियुक्ति निकाला था जिसके बाद सभी अभियर्थियों ने आवेदन किया और फॉर्म भी भरा।



आज सभी अभियार्थी पटना के गर्दनीबाग स्तिथ धरनास्थल पर हजारों की संख्या में महाआंदोलन कर रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं कह रहे हैं कि जब तक हमारी मांग नही पूरी नहीं होगी हम लोग यहां से नहीं हटेंगे

वही सभी अभियर्थियों का आरोप है कि जिस समय फॉर्म भरा गया उस समय NCL या EWS कैटेगिरी का सर्टिफिकेट नही मांगा गया था लेकिन अभियर्थियों ने बताया कि अब सीएसबीसी NCL और EWS का सर्टिफिकेट मांग रहा ।  अब अभ्यर्थियों  ने साफ कहा कि आज महाधरना हुआ है इसी तरह आगे भी आंदोलन जारी रहेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट , पटना

Web sitesi için Hava Tahmini widget