पटना में लगे देशरत्न कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने पहुंचे दिलीप जायसवाल ! देश रत्न कॉन्क्लेव में याद किए गए डॉ राजेंद्र प्रसाद , लगभग 4000 युवाओं ने इस कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया | सभी लोगों ने मिलकर डॉ राजेंद्र प्रसाद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी |
कॉन्क्लेव में डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा किए गए कई बातों पे चर्चा की गई | डॉ राजेंद्र प्रसाद बिहार के थे और देश के प्रथम प्रधानमंत्री बने | देश रत्न कॉन्क्लेव में कई गन्यमाण्य लोगों ने हिस्सा लिया ! सभी ने राजेंद्र प्रसाद को याद करते हुए उनके पद चिंहो पर चलने का संकल्प लिया |
ब्यूरो रिपोर्ट, पटना