सीटीएसपी ईस्ट स्वीटी सेहरावत ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए पटना के चर्चित आभूषण कारोबारी अवधेश अग्रवाल हत्याकांड का खुलासा कर दिया है , उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पटना पुलिस मे फरार चल रहे मथुरा के दो कुख्यात शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है, सबसे बड़ी बात यह है कि इन दोनों सुटरों को बिहार पुलिस ने चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों सुटरों के नाम अवधेश पंडित और राजन त्यागी है । सीटीएसपी स्वीटी सेहरावत ने बताया कि इस पूरे मामले में दो अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है |
जिनके नाम ब्रजकिशोर गोपाल और निखिल गुप्ता है , उन्होंने कहा कि अब तक इस कांड में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है । निखिल गुप्ता अवधेश अग्रवाल पर दबाव बना रहा था कि वह अपना कारोबार समेट कर यहां से चल जाए , सीटीएसपी ने बताया कि इस पूरे हत्याकांड के लिए 20 लाख की सुपारी दी गई थी आपको बता दे की पिछले 27 अक्टूबर को अवधेश अग्रवाल जो की पटना के चर्चित चांदी व्यापारी थे, उनके घर में ही अपराधियों ने घुसकर उनकी हत्या कर दी थी । इस पूरे मामले पर सीटीएसपी ईस्ट स्वीटी सेहरावत ने और क्या कुछ कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट !
ब्यूरो रिपोर्ट , पटना