बिहार में बाढ़ की स्थिति बिगड़ी, देखें बिहार सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए क्या इंतजाम किया है !

अगले दो दिनों में बिहार के कई नदियों का जलस्तर बड़

बिहार में बाढ़ की हालत बिगड़ती ही जा रही है पिछले दो दिनों की बात की जाए तो गंगा सहित कई नदियों का जलस्तर बढ़ता हुआ दिख रहा है

बिहार में बाढ़ का रौद्र दृश्य

बाढ़ की गंभीरता को देखते हुए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सरकार गंभीरता के साथ नजर बनाई हुई है ! हर संभव सहायता पीड़ित लोगों तक पहुंचा जा रहा है, जलस्तर पिछले दो दिनों में बढ़ा है , सभी जिलाधिकारी भी उस पर नजर रखे हुए हैं । मंगल पांडे ने कहा कि कहीं बांध के टुट्ने के कारण कुछ प्रखंड और पंचायत में जल जमाव हुआ है। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए कम्युनिटी किचन के माध्यम से लोगों को खाना खिलाने का व्यवस्था लगातार की जा रही है।लोगों को पॉलीथिन और तृपाल दिया जा रहा है ।

मंगल पांडे स्वास्थ्य मंत्री बिहार


उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के साथ-साथ उनके पशुओं को भी चारा की व्यवस्था की जा रही है।


स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आवश्यक दवाइयां हैं और वोट एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है । मंगल पांडे ने कहा कि हमारे विभाग के एसीएस प्रत्यय अमृत दरभंगा की ओर गए हैं । स्वयं सभी चीजों पर नजर और निगरानी रख रहे हैं । सभी सुविधाएं जो बाढ़ पीड़ित तक पहुंचानी है उस संदर्भ में सरकार काम कर रही है । मुख्यमंत्री जी के स्तर पर दो दिन पहले समीक्षा हुआ था । प्रतिदिन मुख्यमंत्री जी हर पल बाढ़ पीड़ितों की सेवा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं । तो वही पदाधिकारी दिशा निर्देशों का पालन भी कर रहे हैं।

बाढ़ के चपेट में आए कई गांव

पटना से अंकित कुमार की रिपोर्ट

Web sitesi için Hava Tahmini widget