पटना एसटीएफ की बड़ी  कार्रवाई बैंक लूटेरा अजय को मार गिराया !

The bihar 24 news

14 December 2024



पटना के जक्कनपुर थाना अंतर्गत इंदिरा नगर रोड नंबर 10 में रात्रि लगभग 9:00 बजे अचानक गोलियों की तड़तराहत से लोग सहम उठे, बीती रात जक्कनपुर थाना अंतर्गत इंदिरा नगर रोड नंबर 10 में पटना एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात बैंक लुटेरा अजय को एनकाउंटर में मार गिराया है। 

बताया जा रहा था कि पिछले कुछ दिनों पहले ही अजय ने जक्कनपुर थाना अंतर्गत संजय नगर रोड नंबर 10 स्थित एक मकान में किराया का रूम लिया था और उसने मकान मालिक को बताया था कि वह मिस्त्री का काम करता है। इधर जैसे ही एसटीएफ को यह सूचना मिली कि अजय जक्कनपुर के संजय नगर में छुपा हुआ है , बीती रात एसटीएफ में बड़ी कार्रवाई करते हुए उक्त मकान को घेर लिया जैसे ही एसटीएफ के जवान मकान के पहले तल्ले पर पहुंचे कि अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसे देखते हुए एसटीएफ ने जवाबी कार्रवाई किया और उसमें अजय को मार गिराया । इधर अपराधियों की गोली से एसटीएफ के इंस्पेक्टर दिवाकर को भी गोली लगी है, बताया जा रहा है कि अपराधियों द्वारा चलाए गए गोली में एसटीएफ के इंस्पेक्टर दिवाकर को एक गोली बुलेट प्रूफ जैकेट में तो दूसरी गोली उनके बाह में लगी है, फिलहाल उन्हें निजी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है । 6 साल बाद पटना एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज एक बैंक लुटेरे को मार गिराया है , जबकि 6 साल पहले कुख्यात और इनामी अपराधी मूचकुन को भी एसटीएफ के जवानों ने दीघा थाना अंतर्गत नहर रोड में मार गिराया था । बताया जा रहा है कि एसटीएफ के हाथों मारे गए अजय पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। रात्रि में जब एसटीएफ ने उसके किराए के मकान में घेराबंदी किया तब अजय और उसके साथियों ने एसटीएफ पर अंधाधुंध फायरिंग किया , इसके बाद एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए अजय को मार गिराया हालांकि अजय के साथ 2 अपराधी और भी थे जो भागने में सफल हुए !

पटना से निशा चौहान की रिपोर्ट

Web sitesi için Hava Tahmini widget