The bihar 24 news
12 दिसम्बर 2024
स्लग: सुपौल जिला मुख्यालय स्थित आनंद लोक अस्पताल सुपौल में JMC व WJMC
कि एक दिवसीय कार्यशाल का आयोजन किया गया दिल्ली से पहुंचे चेयरमेन कुमार सौरव, कई पदाधिकारीयों की हुई घोषणा।
एंकर: सुपौल के आनंद लोक हॉस्पिटल के कॉन्फ्रेंस हॉल में WJMC के प्रदेश संयुक्त सचिव- नजिर आलम के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष – प्रवीण गोविंद की अध्यक्षता में जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल (JMC) एवं वर्किंग जर्नलिस्ट मीडिया काउंसिल (wjmc) की विस्तार हेतु एक दिवसीय कार्यशाला (बैठक) हुई ! इस कार्यक्रम को संबोधित करने और पत्रकारों के हौसला अफजाई के लिए संस्था के संस्थापक सह संरक्षक – कुमार सौरभ, रीजनल हेड आर० एम० आलम आशु राजा ने भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव जुबेर अंसारी वरीय पत्रकार सुभाष चन्द्र, संजय कुमार सिंह, प्रदीप जैन, शशांक राज प्रमोद यादव कुनाल कुमार रघुवनस् मोहम्मद आजाद इंद मोहम्मद शहबाज़ खान के अलावे जिले और अन्य कई जिलों से पत्रकारों ने शिरकत किया ।
Wjmc द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आज के इस आधुनिक दौर और पत्रकारिता के बदलते रूप पर पत्रकारों से चर्चा की गई। जिसपर सबों ने अपना-अपना सुझाव देते हुए सहमति जताई। वहीं मौके पर JMC एवं WJMC के कई पदाधिकारी भी मनोनीत किए गए।
बाइट …श्री कुमार सौरभ संस्थापक’: संरक्षक l
बाइट… वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण गोविंद प्रदेश अध्यक्ष
पटना से निशा चौहान की रिपोर्ट