लालू यादव का बड़ा बयान नीतीश कुमार यात्रा करने नहीं , बल्कि आंख सेकने जा रहे हैं !

The bihar 24 news

दिसम्बर 2024



लालू यादव ने INDIA गठबंधन को लेकर बड़ा ब्यान दिया है। ममता बनर्जी द्वारा इंडिया गठबंधन का कमान मांगे जाने पर लालू यादव ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा की ठीक है हम सहमत हैं उनको दे दिया जाए उन्होंने कहा की कांग्रेस के आपत्ति जताने से कुछ नहीं होगा

इधर सीएम नीतीश कुमार के यात्रा पर और NDA के 225 सीट जितने के लक्ष्य पर लालू यादव ने बयान दिया है उन्होंने कहा की
अच्छा है जा रहे हैं वह तो, नयन सेकने जा रहे हैं!
2025 में हम लोग सरकार बनाएंगे । नीतीश कुमार के 225 सीट जितने के लक्ष्य पर लालू यादव ने कहा पहले आंख सेके ना बाद मे क्या होगा देखा जायेगा।

बाइट :- लालू यादव , पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष राजद।

पटना से निशा चौहान की रिपोर्ट

Web sitesi için Hava Tahmini widget