पश्चिम बंगाल में उत्तर 24-परगना ज़िले के सुंदरबन इलाके में नदियों से घिरे संदेशखाली और तृणमूल कांग्रेस के बाहुबली नेता शाहजहां शेख़ का नाम हाल तक राज्य में भी ज़्यादा लोग नहीं जानते थे, लेकिन अब ये दोनों नाम राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में हैं.
संदेशखाली की घटना पर राजनीतिक विवाद चरम पर पहुंच गया है. टीएमसी नेताओं की चर्चित तिकड़ी शाहजहां, शिबू हाज़रा और उत्तम सरदार के कथित अत्याचारों और कथित यौन उत्पीड़न के ख़िलाफ़ महिलाओं ने बगावत कर दी है.
इसने लोकसभा चुनाव के ठीक पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार के साथ-साथ उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को भी मुश्किल में डाल दिया है. हालांकि संदेशखाली के तीनों नेताओं में से सबसे अधिक चर्चा टीएमसी नेता शाहजहां शेख़ की हो रही है.
आख़िर कौन हैं यह शाहजहां शेख़ जो इतना कुछ करने के बावजूद क़रीब डेढ़ महीने से पुलिस और दूसरी क़ानूनी एजेंसियों की पकड़ में नहीं आ रहे?