गूगल के एआई ने पीएम मोदी को लेकर ऐसा क्या बताया जिस पर उसे भेजा जा सकता है नोटिस – प्रेस रिव्यू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े एक सवाल के जवाब को लेकर केंद्र सरकार इंटरनेट कंपनी गूगल को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है.

गूगल के आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्लेटफॉर्म जैमिनी पर आरोप है कि पीएम मोदी से जुड़े एक सवाल के उत्तर में उसने उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं, जिसके बाद सरकार अब कंपनी को नोटिस भेज सकती है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक यूज़र ने इसे लेकर पोस्ट किया था जिसके बाद आईटी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इसे गंभीरता से लिया है.

ट्विटर यूज़र के पोस्ट के जवाब में राजीव चंद्रशेखर ने संकेत दिया कि सरकार इसके ख़िलाफ़ क़दम उठा सकती है. उन्होंने लिखा, “ये आईटी एक्ट के तहत आईटी नियम 3 (1) (बी) और आपराधिक क़ानून के कई प्रावधानों का सीधा उल्लंघन हैं.”

Web sitesi için Hava Tahmini widget