The bihar 24 News
24 जनवरी 2025

बीपीएससी 70वीं प्री परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को जारी हो गया। 21,581 अभ्यर्थी पास हुए है। मुख्य परीक्षा अप्रैल में संभव है। प्री परीक्षा में सामान्य वर्ग के 9017, अनुसूचित जाति के 3295, अनुसूचित जन जाति के 211, पिछड़ा वर्ग के 2793, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 3515, पिछड़ा महिला 601, दिव्यांग 561, ईडब्लूएस 2149 और स्वतंत्रता सेनानी कोटा के 280 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
बीपीएससी 70वीं में 2035 पदों पर भर्ती होनी है। एक पद पर औसतन 10 छात्रों को सफल घोषित किया गया है। प्री परीक्षा में 4.83 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 13 दिसंबर को 912 केंद्रों पर 3,28,990 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। बापू परीक्षा परिसर में हंगामा की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई। 12 हजार अभ्यर्थियों की 4 जनवरी को 22 केंद्रों पर परीक्षा ली गई। इसमें 5900 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
पटना से निशा चौहान की रिपोर्ट