
पंचम न्याय के महामृत्युंजय यज्ञ के तीसरे दिन गांधी मैदान में संपूर्ण सनातन वैदिक श्रमण परंपरा के लिए प्रखंड पंडितों यज्ञाधीश जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी महाराज यज्ञाआचार्य क्रांतिकारी आचार्य गोविंदाचार्य द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ समस्त देवी देवताओं का अव्वाहन के साथ अग्नि प्रचलन कर हवन किया गया। यज्ञ अग्नि प्रचलन और हवन कार्यक्रम में पांच यज्ञ यजमान अलग-अलग विधि पर बैठे जिसमें कई समाज के लोगों ने मिलकर इस यज्ञ में हवन किया।

पटना दानापुर मिथिला कॉलोनी के समाजसेवी रिकी कुशवाहा भी आज अपनी पत्नी और अपने साथियों के साथ पहुंच इस महामृत्युंजय यज्ञ में शामिल होकर हवन पूजन किया । उन्होंने कहा कि बिहार सनातनी परंपरा की जननी है , हिंदुत्व हमारा वैदिक संस्कार है, सनातन की श्रमण परंपरा विश्व के 15 से अधिक बौद्ध देशों में भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन का अनुसरण कर रही है । बिहार की भूमि सभी सनातनी परंपरा की आस्था का केंद्र है , यह महायज्ञ पटना के केंद्र गांधी मैदान में आयोजित किया जा रहा है , यह बड़े सौभाग्य की बात है ।

उन्होंने पटना वाशियों से अवाहन करते हुए कहा कि अगर जीवन में थोड़ा सा वक्त निकाल सकते हैं , तो इस यज्ञ में शामिल जरूर हो और हवन पूजन करें देखे इसका फायदा जीवन में क्या होता है !