The bihar 24 News
28 दिसम्बर 2024

पटना। जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने BPSC छात्रों के साथ मार्च पर निकलने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शेखपुरा हाउस में मीडिया को बताया कि बिहार में हर दूसरे दिन लाठी चल रही, सरकार को कैसे पता नहीं चल रहा है, अगर ऐसा है तो अब से हम उनके साथ खड़े है। देखते है, वह लाठी कैसे चलाते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर छात्र प्रदर्शन कर रहें है तो आपकी सरकार से इजाज़त लेकर ही लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार को उनसे बात करना चाहिए, उनकी समस्याओं को समझना चाहिए, लेकिन लाठी मारने का अधिकार आपको किसने दिया है। हम इसका विरोध करते हैं। और जब भी छात्र मार्च पर निकलेंगे, तो उस मार्च की अगुआई करने के लिए प्रशांत किशोर और जन सुराज के साथी उनके साथ चलेंगे ताकि हम भी देखना चाहते है पुलिस लाठी कैसे चलाती है और अगर लाठी चलेगी तो इसका परिणाम उन्हें भी भुगतना होगा।

पटना से निशा चौहान की रिपोर्ट