The bihar 24 news
2 january 2025


झारखंड से आए शातिर चोर गिरोह के 7 सदस्यों को पटना पुलिस ने धर लिया है।इनके पास से पुलिस ने 10 चोरी के मोबाइल को बरामद किया है। 1 जनवरी को भीड़ भाड़ वाले जगहों पर लोगों के पॉकेट से मोबाइलों को शातिर अंतराजिया चोर गैंग के सदस्य निकाल फरार हो जाते थे।मामला पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित काली मंदिर में 1 जनवरी को पूजा करने के दौरान लोगों के मोबाइल चोरी की शिकायत पुलिस को मिली ।जिसपर करवाई करते हुए बुद्ध कॉलोनी थाना पुलिस ने मंदिर से एक संदिग्ध बालक को कब्जे में लिया और उससे पूछताछ की इसके बाद बड़ा खुलासा हुआ दरअसल इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली लॉ एंड आर्डर पीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि डिटेल किए गए विधि विरुद्ध बालक से पूछताछ में बताया कि लगभग ढाई महीने पहले बाईपास थाना क्षेत्र स्थित किराए के मकान में ढाई हजार का कमरा लेकर झारखंड साहिबगंज के रहने वाले राजकुमार नोनिया और कन्हैया कुमार मंडल अपने साथ झारखंड से लाए गए 5 बच्चों को रखते और उनसे भीड़ भाड़ वाले जगहों पर इनसे लोगों के मोबाइलों की चोरी करवाते थे।कोतवाली लॉ एंड आर्डर डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तार शातिर चोर गैंग का सरगना राजकुमार और कन्हैया से पूछताछ में पता चला कि ये झारखंड साहेबगंज से बच्चों को 5 सौ रुपए रोजाना पर कपड़े की दुकान में काम दिलवाने के नाम पर उनके परिजनों को बोल लाया था और यहां पटना में चोरी की पूरी ट्रेनिंग देकर बच्चों को ट्रेंड किया और इन्हें चोरी की घटना को अंजाम देने वाले जगहों पर पिक एंड ड्रॉप करते थे ।

चोरी के ऑन मोबाइलों को सिल्वर कॉइल पेपर में लपेटते
गौरतलब हो कि गिरफ्तार दोनों सरगना झारखंड साहेबगंज के रहने वाले है और बिहार में नाबालिग चोर गैंग के सदस्यों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिलवाता था जिसके बदले बच्चों के परिवार को महीने में 15 हजार भेजा करता था ।गिरफ्तार सरगना ने पूछताछ में बताया कि चोरी के ऑन मोबाइलों को अपने बताए ट्रिक पर नाबालिक चोरी के मोबाइलों को सिल्वर कॉइल पेपर में लपेट दिया करते जिससे मोबाइल का नेटवर्क बंद हो जाता था और नाबालिक आसानी से चोरी के मोबाइल लेकर चंपत हो जाते थे।बरामद 10 मोबाइल में 5 एप्पल मोबाइल फोन शामिल है जिसे नोबेलिको द्वारा चोरी कर अपने गुरु राजकुमार और कन्हैया को दिया था।फिलहाल पटना पुलिस ने झारखंड साहेबगंज पुलिस से संपर्क साध दोनों के अपराधिक इतिहास को खानफंगलने में जुट गई है।।

पटना से निशा चौहान की रिपोर्ट